बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बहेड़ी पुलिस प्रशासन सजगतापूर्वक लॉक डाउन के नियमों का अनुपालन करते हुऐ बाजारों में परिभ्रमण कर रहीं है । वहीं बघौनी से मोड़गाह के पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क मार्ग की बैरिकेटिंग कर पुलिस प्रशासन द्वारा बिना किसी काम के घूमने वाले लोगों पर सख्ती बरतते हुऐ पुरे क्षेत्र में नजर रख रहे है । इसके साथ ही अपील भी किया जा रहा है कि अनावश्यक सड़क, बाजार में नहीं विचरण करें । घरों में रहें, सुरक्षित रहें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चंदन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma