समस्तीपुर,बिहार (मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय 2 मार्च, 20)। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा निवासी रघुनाथ शाह ने मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को एक आवेदन देकर कहां है कि विगत् 08 फरवरी 2020 को करीब 8:00 बजे संध्या में हमारी बच्ची रचना कुमारी 13 वर्ष जो अपने घर से शौचालय करने निकली थी । आज तक वापस नहीं आई है । हम लोगों द्वारा अपने सगे संबंधियों के यहां काफी खोजबीन किया गया, परंतु आज तक पता नहीं चला है । वहीं जानकारी में पता चला कि रामकुमार पिता अवधेश दास, वो अवधेश दास पिता प्रभु दास, राम कुमारी देवी पति अवधेश दास, देव कुमार पिता अवधेश दास उक्त सभी आरोपी आसीनपुर वार्ड 01 मुफस्सिल जिला समस्तीपुर के निवासी बताए जाते हैं । उनके द्वारा विचार कर शादी करने के उद्देश्य से हमारे नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शौचालय करने गई वहीं से उठाकर ले गया । जिसे आज तक अपने घर में रखे हुए हैं । हम लोगों के द्वारा अपने ग्रामीणों के साथ बच्ची मांगने गए तो नहीं दिया गया और मारपीट कर हम लोगों को भगा दिया गया । वहीं पीड़ित रघुनाथ ने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उक्त आरोपियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए नाबालिक बच्ची को वापस दिलाने का गुहार लगाया है ।
आवेदन के आलोक में अब देखना यह है कि थानाध्यक्ष आगे क्या कार्रवाई करते है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।