अपराध के खबरें

कोरोना से बचाव के संबंध में आवश्यक कदम उठाने हेतु डीएम, एसडीओ को दिया स्मार- पत्र


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक कदम मसलन युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाने, तमाम मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की जांच की व्यवस्था करने, आईसीयू एवं वेंटीलेटर की व्यवस्था बढ़ाने, तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे डॉक्टर व दवाई की व्यवस्था करने, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था करने, कोरोना का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाने, शहरों बाजारों एवं गांव तक सफाई, कीटनाशक के छिड़काव की व्यवस्था करने, निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम को भी कोरोना का समुचित इलाज करने की व्यवस्था देने, कोरोना के भय से बाहर से लौटे मजदूरों को गुजारा भत्ता देने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करने, प्रभावित देशों व शहरों में आने वाले लोगों की जांच की फ्री व्यवस्था करने आदि को लेकर भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी को वाट्सएप के माध्यम से स्मार- पत्र दिया गया. इस आशय की जानकारी भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को दी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live