कहते हैं कि शादियां स्वर्ग में तय होती हैं, लेकिन जब कोई जोर-जबर्दस्ती, मार-पीट के बल पर जबरन दो लोगों को विवाह के बंधन में बांध दे, तो उसे क्या कहेंगे? बिहार में एक ऐसी ही कुरीति कभी काफी प्रचलित थी जिसे 'पकडुआ विवाह' कहते हैं. इसमें लड़की के घर वाले किसी संपन्न या अच्छी नौकरी वाले लड़के का एक तरह से अपहरण कर जबर्दस्ती उसकी शादी लड़की से कर देते हैं. एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा रोता-बिलखता रह गया और मंडप पर उसकी शादी जबरन करा दी गई।
मामला जंदाहा थानाक्षेत्र का है जहां जंदाहा सरकारी अस्पताल के समीप से एक बोलेरो पर हथियार से लैस आधा दर्जन लोगों ने शादी की नीयत से एक लड़के एवं उसके पिता को अगवा कर लिया और समस्तीपुर जिले में ले जाकर जबरन लड़के की शादी करा दी। शादी होने के पश्चात पिता मौका पाकर भाग निकला और उसने जंदाहा थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जंदाहा थाना पुलिस ने भी इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र से लड़के को दुल्हन सहित बरामद कर लिया है और दोनों को जंदाहा थाना लाई है ।पकड़ुआ शादी के बाद लड़के के परिजनों ने जंदाहा थाना में केस दर्ज कराया है. केस के अनुसार पिता ने बताया कि वह अपने बेटे अमित के साथ डॉक्टर से दिखाने के लिए जंदाहा जा रहे थे. इसी दौरान जंदाहा बोलेरो सवार लोगों मुझे और बेटा का अपहरण कर लिया और मुंह के बांध दिया. फिर दोनों को समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के बरुना रसलपुर गांव ले जाया गया. इस दौरान मौका मिलते ही युवक का पिता भाग निकले. इस के बारे में जंदाहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने अमित को बरामद कर लिया है.