इलाज करवा रहे नामजद अपराधियों की होगी गिरफ्तारी : एसएसपी उपेंद्र कुमार
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 मार्च,20 ) । पटना में हुऐ आपसी गैंगवार में एक कुख्यात अपराधी राजू गोप की निजी अस्पताल में चिकित्सा के दौरान हुई मौत । मिली जानकारी के अनुसार पटना के पटनासिटी अंचल में गुरुवार की शाम में इलाके के 02 आपराधिक गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में ताबड़तोड़ किए गए गोलीबारी से सारा इलाका दहल गया था। दोनों गुटों द्वारा एक-दूसरे पर जमकर गोलियां बरसाई गई थी । दोनों तरफ से करीब 18 से 20 राउंड से अधिक गोलियां एक दूसरे पर दागी गई थी। गैंगवार की ये वारदात पटना सिटी अन्तर्गत खांजेकला थाना के सुई की मस्जिद के समीप हुई बताया जा रहा है। वहीं ताबड़तोड़ हुए इस फायरिंग की वजह से पूरे इलाके में सनसनी मच गई थी। गैंगवार सोनू मियां और लूल्ला गैंग के अपराधियों के बीच हुआ बताया जा रहा है। वहीं इस गोलीबारी में दोनों ही गैंग के कुल तीन अपराधी नैयर, शमशाद और राजू गोप को गोली लगी थी। गोली लगने के बावजदू नैयर और शमशाद तो आउट ऑफ डेंजर थे और एन एम सी एच में इलाजरत है। लेकिन तीसरे घायल राजू गोप की गम्भीर हालात को देखते हुए परिजन उसे राजेश्वर अस्पताल ले जाकर इलाज करवा रहे थे। जहाँ उसको आईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा था। लेकिन उसकी हालात में कोई सुधार नही हो रहा था और आख़िरकार इलाज के दौरान ही कुख्यात राजू गोप की अस्पताल में ही मौत हो गई।
वहीं, दूसरी तरफ पटना पुलिस गैंगवार में घायल तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि इलाज करा रहे तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। इन सभी के खिलाफ खांजेकला थाना में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने अपने ब्यान पर एफआईआर दर्ज किया है। पटना एसएसपी के अनुसार घायल अपराधी नैयर, शमशाद और राजू गोप के साथ ही वारदात के बाद से फरार चल रहे अपराधी अमन, धर्मेंद्र और फुटवाला समेत 04 अपराधियों को को नामजद किया गया है। इन सब की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कई जगहों पर छापेामरी भी की गई है। वहीं एसएसपी की तरफ से गैंगवार में शामिल हर अपराधी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।
लेकिन अब राजू गोप की मौत के बाद खाजेकलां थाना पुलिस क्या रुख अपनाती है और मृतक राजू गोप की हत्या का मुकदमा किसपर दर्ज होता है यह देखने वाली बात होगी.? अब देखना यह है कि इस गैंगवार में घायल अपराधी का पुलिस क्या करती हैं ।और फरार अपराधियों की तलाश कब तक पुरी कर पाती हैं । ऐ प्रशंसनीय विषय आम जनमानस के मनोमस्तिष्क में घुमड़ रही है । समस्तीपुर कार्यालय से उजैन्त कुमार की रिपोर्टिंग को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।