अपराध के खबरें

लघु सिंचाई विभाग समस्तीपुर के कनीय अभियंता पे लगा गंभीर आरोप


किसान पैसा नही दिए घूस तो एल पी सी क्लीयर नहीं दिखा

जिलाधिकारी के साथ ही लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी तक पहुंचा मामला

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । समस्तीपुर
जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड के पतैली पूर्वी निवासी सुदर्शन कुमार चौधरी के अनुसार बिना घुस लिए लघु सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता को एल पी सी क्लीयर नहीं दिखता है । उन्होने बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना हेतु दिसम्बर 2018 में ही आवेदन किया । जिसके बाद उनसे मिलने एक व्यक्ति आए थे । सिंचाई विभाग से जिन्होने सारी कागजात भी देखी साथ ही एक कापी अपने साथ ले भी गये थे । लेकिन कुछ दिन बाद जब पता करने वहां पहुंचा तो पता चला कि एल पी सी क्लीयर नहीं दिखा रहा है । जिसके कारण आवेदन अस्वीकार की गयी । वजह साफ था कि जो पैसे की मांग की गयी थी उसकी भरपाई नही की गयी थी । पुनः आवेदन की विस्तृत जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम से मांगी गयी तो वही बात सामने आई जिसके बाद यह मामला जिलाधिकारी महोदय समस्तीपुर व लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी महोदय तक पहुंचा है । अब देखना यह है कि कब तक इस पे कोई ठोस कदम उठाई जा रही है ताकि गरीब से गरीब किसानों को भी हर योजना की लाभ बिना घुस का मिल सके। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live