दरभंगा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) । दरभंगा जिले की बहेरी प्रखंड अन्तर्गत बहेरी थाना पर मिशन शक्ति के संस्थापक राजीव रंजन ने थाना के सभी अधिकारी कॉस्टेबल महिला कॉस्टेबल के बीच मॉक्स बांटकर सभी से अनुरोध किया है की जनता को लॉक डाउन के बारे में समझाया जाऐ । उसी वजह से अभिषेक कुमार उर्फ भवेश सिंह सभी से अनुरोध किया है कि पुलिस को मजबूर ना करें सभी लोग लॉकडाउन को सपोर्ट करें । यह हमारे और आपके परिवार के लिए कार्य कर रहे हैं । हम ठीक रहेंगे तभी मेरा परिवार, मेरा गांव, मेरा पंचायत मेरा देश, जिला ठीक रहेगा । मॉक्स वितरण में रोहित रंजन सिंह, मनमोहन सिंह इत्यादि शामिल थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।