छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । छपरा जिला युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा है कि सारण की आबकारी विभाग पासी समाज के लिए एक यमराज बन गया है क्यों कि आबकारी विभाग जानता है कि जिले में कहां कहां पर अवैध शराब बनता और बिकता है। लेकिन वैसे व्यवसायियों को नहीं पकड़ता है वैसे व्यवसाई को आबकारी विभाग के आने से पहले हैं विभाग के द्वारा सूचित कर दिया जाता है और वैसे कारोबारी समय रहते सावधान हो जाते हैं। वहीं ताड़ी बेचने वाले पासी समाज के लोगों को तंग करते हैं विभाग के लोग जहां उनकी ताड़ी फेंक दी जाती है। आखिर यह कहां का न्याय है की ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं होने के बावजूद भी यह आबकारी विभाग वाले पासी समाज के लोगों को तंग और परेशान करते हैं और होली में उनके परिवार के लोगों को खुशियां मनाने से रोकते हैं। क्यों कि पासी समाज बेचारे मेहनत कर कर ताड़ी उगाते हैं और बेचने के समय आबकारी विभाग द्वारा पासी समाज के लोगों को परेशान कर नुकसान पहुंचाया जाता है।इसलिए ऐसे पदाधिकारियों पर अविलंब जिला प्रशासन और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय रहते अविलंब कारवाई करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।