कटिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 मार्च,20 ) । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार नगर इकाई के नगर मंंत्री अभिषेक वर्मा ने सप्ताहिक नगर बैठक का संचालन किया जिसमें प्रांत संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय जी ने बताया कि पूरे जिले भर में वर्तमान समय में जानलेवा बीमारी वायरस से सुरक्षा हेतु जन जागरण अभियान चलाया जाएगा आगे सीएए के समर्थन में हुए विविध कार्यक्रम व जागरूकता अभियान भी किया जाएगा, आगे विभाग संगठन मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि होने वाले छात्रसंघ चुनाव एवं आने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम मिशन साहसी की समीक्षा की जाएगी।
अतं में नगर मंत्री अभिषेक वर्मा ने संगठनात्मक समीक्षा की ।
कॉलेज इकाई बैठक, नगर इकाई बैठक, जिला समिति बैठक, विभाग समिति बैठक तथा प्रवासछात्रावास संपर्क,आंदोलनात्मक समीक्षापरांत सभी आयाम,कार्य,गतिविधि,प्रकल्प की स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में प्रांत सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय, विभाग संगठन मंत्री रौशन कुमार, पूर्व प्रदेश कार्यकारी परिषद् सदस्य राकेश रॉयल, नगर मंत्री अभिषेक वर्मा, नगर सह मंत्री राहुल दुबे, विनय सिंह, कार्यालय मंत्री पूर्णेश झा, एसएफडी प्रांत कार्यसमिति सदस्य ऋषि राज जिला एसएफएस प्रमुख प्रिंस प्रकाश मिश्रा, राष्ट्रीय कला मंच जिला प्रमुख आशीष झा कार्यालय प्रभारी कौशल झा अमरदीप कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से जग्रनाथ दास की रिपोर्टिंग राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।