नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मार्च,20 ) । नवादा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहाँ एक महिला को गाँव से अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना के बाद से गाँव में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कादिरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव में होली के दिन मंगलवार की देर शाम महिला अपने घर के बाहर बैठी थी, उसी दौरान गाँव के ही एक व्यक्ति जबरन उसे उठाकर ले गया और गाँव में ही कुछ दूरी के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं घटना के बाद उसने महिला के जेवर भी छिन लिए और फरार हो गया।
बुधवार को पीड़िता कादिरगंज थाना पहुँचकर मामले की जानकारी दी।
पीड़िता के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला शख्स गांव की ही है। थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी लेने के बाद केस को महिला थाने को सौंप दिया है।
महिला थाना मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।