पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के शिउरा हजरत चौक स्थित कोरोना वायरस के मध्य नजर रखते हुए डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच शिविर लगाकर दूसरे राज्य से आए लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया । बता दें कि शिऊरा पंचायत में दूसरे राज्य से आये 70 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया। वहीं चकसाहो पंचायत के 21 लोग प्रदेश आये थे ।जिन्हें डॉ के टीम डॉ संतोष कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, एएनएम सनचला कुमारी , हेल्थ इंस्पेक्टर आर.एन. मंडल, पंचायत नोडल पदाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा स्वास्थ्य जाँच किया गया। डॉ संतोष कुमार ने बताया कोरोना वायरस एक फ्लू जैसी बीमारी फैलता है। इस से बचने के लिए दिन में कई बार 1 से 2 घंटे के समयांतराल में हाथों को कम से कम बीस सेकंड तक साबुन व पानी से धोये। साथी ही सेनेटाइजर का भी प्रयोग किया जाएं। खाँसते एवं छीकने के समय अपने नाक और मुंह को टिशू या रुमाल से ढके टिशू पेपर को कूड़ेदान में ही फेंके। यदि आपको खांसी या जुकाम है तो चेहरे को कवर करके रखें। बुखार, सिर दर्द, सर्दी जुकाम, सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करें। वहीं डॉ अमरेंद्र ने बताया कि लगभग 90 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया । जिसमें सभी लोगों का स्वस्थ सही पाया गया। मैके पर शिऊरा पंचायत के उप मुखिया भूषण शाह ने बताया कि शिऊरा पंचायत में प्रदेश से आये हुए लोगों का लिस्ट जारी कर प्रखंड कार्यालय भेज दिया गया था। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।