सात मार्च को बंगौरा हाई स्कूल के मैदान में होने वाली विधानसभा स्तरीयें होली मिलन कार्यक्रम को लेकर लोगो से चर्चा कर कार्यकर्म में शामिल होने के लिये निमंत्रित दिया
सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) सीवान जिले के सिसवन में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पाण्ड़ेय ने मंगलवार को सिसवन प्रखण्ड के कई गांवो का भ्रमण किया ।इस दौरान उन्होनें चैनपुर मुबारक पुर पंचायत और घुरघाट पंचायत के लोगो से मिलकर लोगो का हाल चाल पुछा और सात मार्च को बंगौरा हाई स्कूल के मैदान में होने वाली विधानसभा स्तरीयें होली मिलन कार्यक्रम को लेकर लोगो से चर्चा कर लोगो को कार्यकर्म में सामिल होने के लिये निमंत्रित किया।मौके पर सिसवन पूर्वी के मण्डल अध्यक्ष अवधेश यादव, हसनपुरा पूर्वी के मंडल महामंत्री शैलेंद्र सिंह जी, देवा नन्द गिरि ,भाजपा नेता शंकर गिरी एवं सिसवन मंडल महामंत्री देवेंद्र तिवारी के साथ दर्जनों लोग मौजुद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित अभय पांडेय कि रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार प्रेषित ।