यज्ञ से मन व पर्यावरण होता है शुद्ध - पं श्यामानंद
क्लीनिक में हवन सैनिटाइजर से बेहतर -डॉक्टर हीरालाल
खानपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । आर्य होमियो क्लिनिक परिसर के बगल बाबा शुभगेश्वर नाथ राधेश्याम वैष्णवी माता मंदिर मधु टोल खानपुर में कोरोना महामारी को लेकर नौ दिवसीय यज्ञ कराया जा रहा है, यह लगातार 09 दिनों तक चलेगा, इसमें हवन के जरिए बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट करने की कोशिश किया जा रहा है ,और क्लीनिक में भी रोजाना हवन किया जा रहा है, जिसमें आम की लकड़ी कपूर देसी घी अग्नि में प्रज्वलित किया जा रहा है, इसमें गिलोय, दालचीनी ,सोफ, जायफल गुग्गुल, जौ,तिल इत्यादि मिलाकर अथर्व वेद के मंत्रों से अपने परिवारों के सभी सदस्य गण के साथ क्लीनिक में हवन किया जा रहा है, और इसमें घी की भी आहुतियां होती है । पं श्यामानंद शास्त्री ने बतलाया कि इससे क्षेत्र में पर्यावरण भी शुद्ध होता है एवं हवन कराने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। लॉक डाउन होने के कारण अपने ही परिवार वाले मिलकर के हवन किए, यज्ञ में शामिल परिवार के सदस्य डॉ हीरालाल गुप्ता, गीता देवी, डॉली गुप्ता, गुड़िया गुप्ता, भैरव लाल गुप्ता, रवि प्रकाश गुप्ता, प्रभु लाल गुप्ता उर्फ छोटू, रोहित लाल गुप्ता इत्यादि । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा नंदकुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma