सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । सीवान जिले के दरौंदा में भले ही विधानसभा चुनाव में कुछ महीनो का समय हैं पर लग्न नक्षत्र और इन तस्बिरों से साफ साफ दिख रहा हैं की दौरदा की राजनित अब धीरे धीरे गर्म हो रही हैं। जहां भले ही पूडी सब्जी और व्यजन से उर्जा मिले या न मिले पर भोज में सामिल हो जाने से जो जो एक अलग प्रकार की उर्जा मिल रही हैं जो नेताओं को आने वाले समय के लिये काफी लाभ पहुचायेगी। जहां फिलहाल कोई बहू भोज का आनन्द ले रहा है तो कोई उपनयन संस्कार भोज का तो कोई दिल्ली में घर भोज का।
हालांकि सभी लोग भोज तो खा रहे है पर दरौदा वासियों के महापर्व के महाभोज का व्यजन विधानसभा चुनाव में कौन चखेंगा है यह अभी साफ नहीं दिखाई दे रही हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पांडेय/ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित।