अपराध के खबरें

शिऊरा स्थित बाबा अमरसिंह स्थान पर चैत माह में शुरू होने वाली मेला को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने किया स्थल निरीक्षण

 

अमित कुमार यादव 

पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के शिऊरा स्थित बाबा अमरसिंह स्थान पर चैत माह से शुरूरु होने वाली मेला को लेकर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने किया निरीक्षण । जिलाधिकारी ने पूजा समिति व आम लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के मध्य नजर रखते हुए राष्ट्रीय तीर्थ स्थल बाबा अमरसिंह स्थान शिऊरा में पूजा होगा लेकिन दूसरे राज्य व दूसरे स्टेट से आने वाले तीर्थयात्रियों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध। जिलाधिकारी ने पटोरी वीडियो को दो यूनिट शौचालय, पर्याप्त व्यवस्था को लेकर पेजल के लिए समरसेबल लगवाने का निर्देश दिया हैं । बता दें कि हर साल भारत के विभिन्न प्रांतों व नेपाल से लगभग 90 हजार से 1 लाख श्रद्धालु बाबा अमरसिंह के मंदिर में दुग्धाभिषेक करते हैं। लेकिन हर साल के अपेक्षा इस साल सूत्रों के मुताबिक कोरोना वायरस जैसे संक्रामक रोग को लेकर आसपास के लोग ही पूजा कर सकेंगे । मौके पर उपस्थित पटोरी अनुमंडल एसडीओ मोहम्मद शफीक, एसडीपीओ विजय कुमार,पटोरी वीडियो नवकुंज कुमार, राज बबन चौधरी, पूर्व सरपंच अरविंद कुमार ठाकुर उर्फ राजेश कुमार ठाकुर, शशिभूषण राय, सतीश महतो, प्रयाग महतो, जयप्रकाश महतो, बाबल कुमार, शंकर सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से अमित कुमार यादव की रिपोर्टिंग को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live