शिवाजीनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 मार्च,20 ) ।
समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड के परसा गांव में हड़ताली शिक्षकों द्वारा हड़ताल के बजाय कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चलाया जा रहा है जन जागरुकता अभियान । हड़ताली शिक्षक द्वारा करोना वायरस को लेकर आज लोगों के बीच हाथ धोने, लोगों से दूरी, सर्दी, जुकाम, खांसी से पीड़ित लोगों से दूरी बनाए रखने की बात की । मौके पर जागरूकता अभियान में शिक्षक बिंदेश्वर प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, राम आशीष मंडल, लालबाबू पटेल, जवाहर यादव सुधांशु प्रसाद सिंह, पुनीत कुमार के साथ ही अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान विकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में परसा पंचायत अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत ग्रामवासियों को जागरूक किया । इसके साथ ही इसके लक्षण इससे बचाव का तरीका के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई ।
ग्रामीणों ने भी इसका भरपूर साथ और समर्थन दिया । मुख्य अतिथि के रूप में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य श्री नन्द किशोर यादव तथा उपस्थित सदस्यों मे शशिकांत कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, फूलकान्त सिंह, संजीव कुमार सिंह, अरूण कुमार पासवान, रंजीत कुमार सिंह, रामनाथ पंडित सहित अनेकों शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया । समस्त कार्यक्रम अजय कुमार सिंह की व्यवस्था में किया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पुणित मंडल की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।