समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला अंतर्गत ताजपुर प्रखंड के मानपुरा पंचायत में भी लॉक डाउन की स्थिति में आज दिनांक 28 मार्च 2020 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने सभी जनता को घर से बाहर न निकलने हेतु प्रसार भारती के CEO शशि शेखर जी से आग्रह कर रामसागर कृत रामायण व बी आर चोपड़ा कृत महाभारत सीरियल चलाने की मुहिम शुरू की गई थी।
आज जब 9:00 बजे रामायण शुरू हुई तो मानपुरा पंचायत स्थित सिरसिया फीडर में करीब 9:30 बजे ही बत्ती गुल हो गई जोकि अभी तक गुल ही है। इस स्थिति में लोगों के मोबाइल के बैटरी भी डाउन होने लगे हैं। जिस कारण लोग व्याकुल होकर घर से बाहर निकलने को मजबूर हो गये। इस वजह से शाम 6:30 बजे तक पंचायत के लगभग सभी गांवों में सड़कों पर लोगों का आवागमन इस तरह शुरू हो गया जैसे लगता हो कि कर्फ्यू जैसा कोई स्थिति ही नहीं है।
इसलिए कनीय अभियंता से आग्रह है कि जल्द से जल्द बत्ती गुल की समस्या को दूर कर बिजली बहाल की जाए। ताकि फिर से लोग घर में रहे और टीवी और मोबाइल का आनंद लेते हुए लाॅकडाॅउन का सही से पालन करते हुए अपना समय अच्छे से काट पाए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma