छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । छपरा शहर के जनक यादव लाइब्रेरी में मंगलवार को श्री रामजन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इसमें रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर रामभक्तों ने एकजुटता दिखायी वहीं इस कार्यक्रम में समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह व लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह व अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। जहां कार्यक्रम में गणमान्य लोगों ने श्रीराम प्रभु व हनुमान की पूजा-अर्चना कर 24 मार्च से शुरू होने वाले नौ दिवसीय कार्यक्रम का शंखनाद किया गया। आपकों बता दें कि 24 मार्च को शाम पांच बजे महावीरी अखाड़ा, 25 को कलश स्थापना, रामचरितमानस का नवाह्न परायण मंगलपाठ, श्रीराम एवं हनुमान जी प्रतिमा का नेत्रोमिलन, सवा लाख दीपों का संध्या कालीन शहर में दीपोत्सव, 25 से 01 अप्रैल तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 31 मार्च को महाभण्डारा, 02 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रामनवमी शोभायात्रा व शाम 4 बजे से कन्या पूजन शिव पार्वती मंदिर दहिययांवा से सम्पन्न होगा। जहां इसके लिए समिति के लोगों ने सभी आवश्यक तैयारियों में जुट गए हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।