पँचायत में कोरोनावायरस से बचाव को लेकर लगा था ड्यूटी
राजीव रंजन कुमार
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । सीवान जिले के
तरवारा गोरेयाकोठी प्रखंड के डुमरा गांव निवाशी एक कार्यपालक सहायक पचरुखी प्रखंड मुख्यालय के मख्नुपुर पँचायत में करोना से बचाव को लेकर अपनी ड्यूटी पर आ रहे थे l इसी दौरान तरवारा पांच मुहनी पर पुलिस ने रुकने के लिए हाथ दिया l यह देख कार्यपालक सहायक अभी रुक ही रहे थे कि पुलिस ने कार्यपालक सहायक पर लाठी चटकाना शुरू कर दिया । कार्यपालक सहायक पुलिस की मार से सड़क पर गिर पड़े और बोले कि पचरूखी बीडीओ के आदेश पर हम पँचायत में ड्यूटी करने करने जा रहे हैं ।इस पर भी पुलिस नही मानी । कार्यपालक कुछ देर में अपने को संभाल कर वहाँ से किसी तरह निकल कर बीडीओ और मुखिया को जानकारी दी । इसके बाद कार्यपालक सहायक पप्पू कुमार राम ने बीडीओ पचरूखी को एक आवेदन देकर जांच कराने की मांग की हैं । साथ ही इसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी, जिला पँचायत राज पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला आपदा पदाधिकारी को प्रेषित कर दिए हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma