समस्तीपुर, बिहार ( देश प्राण 11 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत शाहपुर पटोरी क्षेत्र के धमौन की छतरी होली हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई । आराध्य देव निरंजन स्वामी के पवित्र स्थान पर क्षेत्र के लोग एकत्र होकर घंटों रंग और गुलाल उड़ाते रहे । यहां पर छतरी को भरपूर सजावट की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार यहाँ 1935 ईसवी से मनाई जाती है। छाता होली हारमोनियम के ताल और ढोलक की थाप पर संध्या ही दो बजे से सारी रात फगुआ के गीत , चैताबार गीत के साथ छाता के नीचे झूमते रहे लोग। बताया जाता है कि यादव बाहुल्य इस गांव में 16वीं शताब्दी में आए संबलगढ़ हरियाणा के सैकड़ों जाट यादव परिवार यहां विभिन्न टोलों में निवास करते हैं । 1940 ईं में गांव के चौकीदार झूठी साहनी ने गैर यादव वर्ग से पहली बार छाता बनाया था। गांव में ही इनके कुलदेवता आराध्य देव निरंजन स्वामी का भव्य मंदिर है यह मंदिर देश के यादवों का प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है। जहां पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ,मुलायम सिंह यादव , लालू प्रसाद यादव, शरद यादव ,तेजस्वी यादव आदि लोग आकर श्री निरंजन स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना किया करते थे। छाता होली को देखने के लिए दूर-दूर से आए हुए थे लोग। रंग गुलाल के साथ लोग होली खेलने के बाद देर रात महादेवस्थान पर पहुंचकर अंत किया गया । इस होली की महत्व क्षेत्र में काफी पुरानी है। व्रज, वृंदावन, बरसाने, मथुरा की चर्चित होली की तरह ही अब धमौन की छाता होली ने देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है । बरसाने और ब्रज की होली से इसकी महत्व पूरे क्षेत्र में थोड़ी भी कम नहीं हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।