अपराध के खबरें

शॉर्ट सर्किट से लगी चलते ट्रक में आग, ट्रक ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान


डॉ केशव आचार्य गोस्वामी 

हाथरस,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च,20 ) । उत्तरप्रदेश के
हाथरस थाना अंतर्गत हसायन क्षेत्र के सिकंदराराऊ जलेसर मार्ग पर नगला बिहारी के नजदीक शॉर्ट सर्किट से लगी चलते ट्रक में आग, ट्रक ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान । बताया जा रहा है कि जयपुर से दवाइयां लेकर सिकन्दरा राऊ के नगला सरदार कचोरा जा रहा था ट्रक, लेकिन रास्ते में ही ट्रक में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई । किसी तरह ट्रक से कुदकर चालक ने बचाई अपनी जान । ट्रक में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची हसायन पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां, बमुश्किल पाया आग पर काबू । मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जूटी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live