अपराध के खबरें

समाजिक विकास कार्यों में बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं :- डॉक्टर शर्मीला आनंद


राजीव रंजन कुमार

छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । छपरा शहर की उत्कृष्ट अंग्रेजी की संस्थान रिबेल स्पोकन में आज बेटी जिंदाबाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां इस आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेबेल किड्स केअर की निदेशिका डॉक्टर शर्मिला आनंद ने बताया कि बेटियाँ जन्म से ही अच्छी होती है चाहे बेटी के रुप पिता का ख्याल रखना हो या एक बहन के रूप में भाई के लम्बे उम्र के लिए भईया दूज,बहुरा या गोबरधन पूजा कर अपने भाई को बजरी खिलाना हो या एक पत्नी के रूप में करवा चौथ या तीज करना हो या माँ के रूप में अपने बच्चों के लिए छठ और जिउतिया जैसे पर्व करना हो।आगे उन्होंने बताया कि आज की बेटियाँ कल की माँ है इसलिए उन सभी सम्मान करने के साथ-साथ सामाजिक उत्थान भी होना चाहिए। आपकों मालूम हो कि रेबेल स्पोकेन प्रत्येक साल बेटी जिंदाबाद कार्यक्रम आयोजित करता है जहां इस कार्यक्रम में कई बच्चीयों ने जैसे सौम्या, अनुश्री, निशा,कृति,जयश्री, सिंटी, अंशु,अमीषा,मनुवस, सुषमा इत्यादि ने सभी ने अपने अपने बहुमूल्य विचार रखें।वहीं सिंपल ने अपने मनमोहन संगीत से सबका मन मोह लिया। वहीं इस आयोजित कार्यक्रम मे 100 ज्यादा लड़कियों में एक-दूसरे के बीच लड्डू बाटें और गुलाल लगाकर बेटी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये और कार्यक्रम का संचालन रेबेल की छात्रा सदफ ने किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live