अपराध के खबरें

मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज सुदामा जी को दिया गया


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के स्टार क्रिकेट कलब शोभन बसंतपुर हर साल की भांति इस साल फिर एक बार इतिहास रच दिया तो बन के कप्तान विनीत कुमार मुन्ना ने अपनी कप्तानी में चौथा बार कप पर कब्जा  किया । वहीँ कप विजय किए लखन पट्टी हाई स्कूल के फाइनल मुकाबला में  पंचगामा को 03 विकेट से जीते वहीँ पर मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज सुदामा जी को दिया गया । जिसमें स्टार क्रिकेट क्लब के सभी युवा खिलाड़ी जमकर खेल खेलें और विजय किए इस साल चौथा वर्ल्ड कप विजय किए हैं । जिसमें सबसे अधिक रन कृष्ण मूर्ति झा सौरभ ने बनाया । वहीं तीन मैच में 125 रन वहीं पर स्टार क्रिकेट क्लब शोभन बसंतपुर के कोच आनंद कुमार झा बजरंगी ने किया । इस टूर्नामेंट में वहीं पर रेंजर  साइकिल विजेता टीम को दिया गयावहीं पर मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज वाले खिलाड़ी को गैस चूल्हा दिया गया और वहीं पर सभी खिलाड़ी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया जिसमें उपकप्तान रितेश राय ने की । जिसमें सरोज सौरभ पांडे जी नंदन दीपक कुमार झा जी का योगदान रहा । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live