गरीब मेघावी छात्र छात्राओं को मिलेगी काफी सहुलियत
सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंडान्तर्गत जामो रोड स्थित स्टडी पॉइंट कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। बताते चले की इसमें प्रत्येक वर्ष बड़हरिया के बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का प्रयास होते रहता है। इसके कारण जो अभिभावक अपने बच्चे को पढ़ाने से सक्षम नहीं होते हैं। आपकों बता दें कि उमा प्रेस के नजदीक इस स्टडी पॉइंट कोचिंग का उद्घाटन डॉक्टर उस्मानी, और कोचिंग संचालक शाहिद नूर ने फीता काट शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शाहिद नूर ने बताया कि बड़े घरों बच्चे अपने जिले से बाहर महानगरों में रहकर अपनी कंपटीशन की तैयारी करते हैं वहीं गरीब निर्धन घरों के बेटे पैसे के अभाव में हाथ पर हाथ रखकर अपने घर में बैठे रहते निराश हो जाते हैं।इसलिए बड़हरिया क्षेत्र के बच्चों छात्र छात्राओं के अंदर उनमे में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर बाहर लाने के लिए इस स्टडी पॉइंट कोचिंग क्लास का शुभारंभ किया गया है। जहां पटना जैसे कोचिंग सेंटरों में पढ़ाने वाले शिक्षक यहां के बच्चों छात्र छात्राओं को मार्गदर्शित करेंगे। इस मौके पर मौके गुफरान निज़ाम ज्योति इत्यादि सभी गणमान्य लोग और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट ।