समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च, 20 ) । बिहार में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके अलावे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा को लेकर पार्टी द्वारा 14 अप्रैल को पटना में आयोजित महारैली को भी स्थगित कर दिया गया है।
श्री प्रिंस ने बताया कि कोरोना वायरस के नियंत्रण होने के बाद लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा यह यात्रा फिर से निकाली जायेगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्णा कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।