बेगूसराय, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय 22 मार्च 2020 ) । बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल के अंतर्गत परिहारा बाजार के पुरानी थाना रोड में पसरा हुआ है सन्नाटा । हर एक दुकानदार अपने-अपने शटर डाउन कर घरों में बने हुए हैं कैदी । परिहारा बाजार निवासी संतोष कुमार रस्तोगी जिला जनता दल के पंचायत अध्यक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय जनता कर्फ्यू का समर्थन देते हुए हर एक बाजार को लोगों का समर्थन लिया है । इसके साथ ही मोदी जी को मनोवैज्ञानिक चिकित्सा के रूप में मान्य देते हुए जनता कर्फ्यू का समर्थन किया । बाजारों में सन्नाटा इस कदर छाया रहा कि लोग नजर ही नहीं आ रहे थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।