जन्दाहा/वैशाली,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च, 20 ) । वैशाली जिलान्तर्गत जन्दाहा प्रखंड में वेतन के अभाव में एक नियोजित शिक्षक की बीमारी की चपेट में आने से हुई अकस्मात मौत । वहीं मृतक शिक्षक को शिक्षकों ने दिया अश्रुपूर्ण विदाई । बताया जाता है की बीमारी की चपेट और वेतन नही मिलने की चिंता में जन्दाहा प्रखण्ड के एक नियोजित शिक्षक की हार्ट अटैक से हुए दर्दनाशक मौत । मृत शिक्षक प्रखण्ड के नाड़ी स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थे। स्कूल के शिक्षकों ने दो मिनट का मौन शोक जता कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए शिक्षक मणिभूषण सिंह को दिया अश्रुपूर्ण विदायी। इसके साथ ही मृत शिक्षक के शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।