मधुबनी जिला के जयनगर शहर में शक्तिपीठ से विख्यात काली मंदिर के पीछे कमला की पश्चिमी तट पर अखंड राम यज्ञ का आयोजन किया गया है। अखंड राम महायज्ञ को लेकर जयनगर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गई।महायज्ञ स्थल से सुबह 10 बजे गाजा बाजा साथ भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। पुरुष व महिलाओं के हाथों में धार्मिक ध्वज तो कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं।इस अवसर पर 2501 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग ली। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा कमलारोड,शहिद चौक,पटना गद्दी चौक होते हुए जयनगर शहर में स्थित कमलानदी पर पहुंची। यहां से कलश में जलबोझी की गई। वापस मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर बालक अनिल दास, कबीर बाबा, बाबा राम भूषण दास, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, धीरेंद्र झा, अरविंद तिवारी, गंगा साह, अनिल बैरोलिया, शत्रुध्न यादव, अशोक पासवान, पप्पू चौड़वार,बबलू राउत समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।