हिसुआ/नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । नवादा जिला अन्तर्गत हिसुआ प्रखंड के दोना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ने लोगो से अपील करते हुआ कहा की सभी लोग लॉगडॉउन का पालन करे नहीं तो कोरोना का कहर और भी बढ़ सकता है । सभी को मास्क लगाने और अच्छे से हाथ धोने के लिए भी आग्रह किया है। सपन कुमार सिंह ने बताया कि अभी हमारा देश बहुत ही विकट समस्या जैसी स्तिथि से गुजर रहा है । हमलोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए । प्रशासनिक सूझबूझ ये हमारे लिए ही किया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आकाश कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।