समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 मार्च,20 ) । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष मो रुमान अहमद साबरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलाधिकारी महोदय से कहा है की तत्काल प्रभाव से जिले के अन्दर चल रहे सत्याग्रह और शिक्षक हड़ताल को बन्द कराया जाए। एक ओर देश जहां नोवेल कोरोना वायरस से परेशान हैं और बिहार सरकार ने सभी विद्यालयों, कालेजों, सिनेमाघरों को बन्द करने का आदेश दिया है । उसका केवल एक ही कारण है की लोगो की भीड़ जमा होती है । जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है,तो फिर शिक्षक हड़ताल और CAA,NRC NPR के विरोध में चल रहे सत्याग्रह को भी तत्काल प्रभाव से बन्द कराया जाए । इस वायरस से बचने के लिए सबसे पहले साफ सफाई का विशेष ध्यान देने की बात मो0 साबरी ने किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।