अपराध के खबरें

पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार ग्राम पंचायतों में कोरोना से संबंधित बैठक आयोजित करने का आदेश निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने किया निर्गत


राजेश कुमार वर्मा
      
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समस्तीपुर को जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने पत्रांक सं० 750 /पं० दिनांक 25 मार्च,20 जारी करते हुऐ आदेश निर्देश दिया है कि प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग बिहार पटना के पत्रांक 12 गो० दिनांक 25 मार्च,20 के द्वारा निर्देशित किया जाता है कि बुधवार की अपराह्न 04.30 बजे में मुख्य सचिव बिहार सरकार की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से बचाव एंव रोकथाम के उपायों से अवगत कराने हेतू आयोजित की गई विडिओ कॉन्फ्रेंस में दिऐ गए निर्देशों से अवगत कराने हेतू सभी ग्राम पंचायतों के कार्यालय भवन परिसर में 26 मार्च,20 को प्रातः 11.00 बजे से लेकर 12.00 बजे अपराह्न तक अनिवार्य रुप से एक बैठक आयोजित करें । उक्त बैठक में ग्राम कचहरी के सरपंच, उप-सरपंच, के साथ ही पंच सहित ग्राम पंचायत सदस्यों ( वार्ड सदस्य ) के अलावे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (सेविका एंव सहायिका ) के साथ साथ आशा कार्यकर्ता एंव पंचायत स्तर के सभी कर्मी बैठक के प्रतिभागी होंगे ।उक्त बैठक में सोशल डिस्टेंन्सिंग का ध्यान रखते हुऐ आवश्यकता अनुसार छोटे छोटे समूह में बैठक का आयोजन किया जायेगा । इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने अपने प्रखंडों के सभी पंचायतों में उक्त बैठक का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले थाना के थानाध्यक्षों /उनके प्रतिनिधि को भाग लेने हेतू संसूचित करें । उक्त पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के साथ ही जिलाधिकारी समस्तीपुर को आवश्यक कार्यवाही हेतू सूचनार्थ प्रेषित किया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जिला प्रशासन की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live