राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय 03 मार्च 20 ) । मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का भुगतान जारी करने का आदेश निर्गत।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय समस्तीपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2019 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र तथा संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधानों को सूचित किया गया है कि प्रोत्साहन राशि का भुगतान सी एच एस सिस्टम द्वारा खाता में निफ्ट के द्वारा किया जा रहा है । नए सिस्टम में खाता संख्या में राशि अंतरण करने के लिए विद्यार्थी का बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड के साथ ही मार्कशीट आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ जन्मतिथि की आवश्यकता है । इसको लेकर संबंधित विद्यार्थी के साथ ही संबंधित शिक्षण संस्थान को प्रोत्साहन राशि की भुगतान के लिए उपरोक्त कागजात शीघ्र ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड समस्तीपुर में उपलब्ध करा दें ताकी समय पर भुगतान किया जा सके । साथ ही कहा है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है राशि निर्गत होने पर अगले वित्तीय वर्ष में प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पाएगा । इसकी जवाबदेही संबंधित विद्यार्थी एवं संस्थान की होगी । उपरोक्त जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पत्रकारों को दिया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट संप्रेषित ।