वृंदावन/ मथुरा,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । कोरोना का कहर कहो या विश्व महामारी के कारण विश्वव्यापी भोजन का संकट जन साधारण के सामने आ गया है। इस संकट में निर्धन असहाय व्यक्तियों के लिये विश्व शांति मिशन डटकर सामना कर रहा है । ऐसी श्रृंखला में शहर से दूर श्री राधिका अपने घर में लगभग 25 से 30 निराश्रित माताओं को विश्व शांति मिशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर देवकीनंदन जी महाराज के आदेशानुसार सचिव श्री विजय शर्मा जी ने भोजन व्यवस्था हेतु राशन उपलब्ध कराया । उक्त संस्था को राहत प्रदान की और इन कठिन परिस्थितियों में आगे भी आवश्यकतानुसार सेवा का आश्वासन दिया।। वही इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर शुक्ला, प्रदीप बनर्जी, गजेंद्र सिंह, अमित गोस्वामी, देवेंद्र कौशिक, जगदीश वर्मा आदि उपस्थित रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma