अपराध के खबरें

नागरिकता कानून के खिलाफ मजबूत आवाज माले नेता महावीर पोद्दार की गिरफ्तारी के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च


उजियारपुर थाना झूठा मुकदमा 327/18 वापस लें पुलिस प्रशासन- जीवछ पासवान

अपराधियों को बेल- आंदोलनकारियों को जेल क्यों जिला प्रशासन जबाब दो- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । नागरिकता कानून के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भाकपा माले के उजियारपुर प्रखण्ड सचिव महावीर पोद्दार की उजियारपुर थाना झूठा मुकदमा संख्या 327/18 में पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ शनिवार को शहर के मालगोदाम चौक पर बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने जुटकर अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया. प्रतिरोध मार्च के दौरान कार्यकर्ता पुलिस जुल्म एवं मनमानी के विरोध में नारे लगा रहे थे. बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मार्च पहुंचकर स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गई. अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य जीबछ पासवान ने किया. फूल बाबू सिंह, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, गंगा प्रसाद पासवान, मो० अलाउद्दीन,मो० कमालुद्दीन, रामभरोस राय, अशोक राय, विमल पासवान, प्रेमानंद सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. माले अपने अध्यक्षयीये भाषण में जिला कमिटी सदस्य जीबछ पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नागरिकता कानून के खिलाफ भाकपा माले की लड़ाई को कमजोर करने के उद्देश्य माले नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. बावजूद इसके दलित-गरीब के घर उजाड़ी, नागरिकता कानून आदि के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अपराधियों, शराब कारोबारियों को थाना पर शांति समिति की बैठक में बुलाई जाती है, थाना पर उन्हें बैठाकर चाय पिलाया जाता है लेकिन गरीबों के लिए लड़ने वाले माले नेताओं को पुलिस चुपके से मुकदमा को ट्रू कर जेल भेजती है. इस जुल्मोसितम को बढ़ाबा देने वाली सुशासन की सरकार एवं इसके पुलिस प्रशासन के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live