कालाबाजारी के आरोपी दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज हो- माले
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च, 20 ) । आलू, प्याज, आटा, चावल, तेल, दाल, दूध, सब्जी, फल समेत अन्य खाद्य पदार्थो की कि जा रही जोरदार कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन से किया है। उन्होंने कहा है कि सदर अनुमंडल के समस्तीपुर, ताजपुर, पूसा, कल्याणपुर, वारिसनगर, मोरवा, सरायरंजन, आदि प्रखंडों में खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी करने की शिकायत लगातार आ रही है । दुकानदार ऊंची कीमत पर सामान बेच रहे हैं । जिला प्रशासन द्वारा तय सामानों की सूची को भी कालाबाजारी द्वारा अनदेखी किया जा रहा है । माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताया है । उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस की आड़ में कालाबाजारी बिल्कुल निंदनीय है ।अभी प्रभावित व्यक्ति एवं परिवार को सहायता करने का वक्त है लूटने का नहीं । प्रशासन इस पर जल्द रोक लगाएं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।