समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 19 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गंगा प्रहरियों के द्वारा लगातार क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है । आज प्रखंड के बघडा पंचायत में गंगा प्रहरि संतोष कुमार पोद्दार एवं कुणाल कुमार सिंह की उपस्थिति में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को कोरोना के प्रति सचेत किया गया । उपस्थित जनसमुहों को बचाव और सावधानियां बताते हुए सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा समय समय पर दिये जा रहे निर्देशों को पालन करने की सलाह दी गई । यह बताया गया की बगैर जरुरत भीड़ - भाड़ वाले जगह जाने से परहेज करें और सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें । मौके पर दोनों गंगा प्रहरियों ने हाथ साफ करने लिए उपस्थित पांच दर्जन लोगों के बीच लाइफबॉय साबुन वितरित किए और कैसे हाथ धोना है ये डेमो करके भी समझाया ।मौके पर वार्ड सदस्य रामसेवक पोद्दार, चंदन पोद्दार, सुमिर पासवान, अशोक पासवान, सुमित्रा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।