अपराध के खबरें

कैंसर पीड़ित मरीज सुमित्रा देवी को डाक्टर अनिल कुमार ने दी होली में खुशियों की बड़ी सौगात


अगर हमारे समाज में असहाय सभी दीन -दुखियों के जिंदगियों उनके जीवन में खुशहाली लाकर यही एक सही मायने में होली है तो यह सबों के लिए बेहद गर्व की बात है : डॉ० अनील कुमार 

राजीव रंजन कुमार
सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । अगर हमारे समाज में असहाय सभी दीन -दुखियों के जिंदगियों उनके जीवन में खुशहाली लाकर यही एक सही मायने में होली है तो यह सबों के लिए बेहद गर्व की बात है। यह उक्त बातें डाक्टर अनिल कुमार शहर के श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम व मेटरनिटी सेंटर में कैंसर से पीड़ित मरीज सुमित्रा देवी को कैंसर की दवाओं के साथ होली में खुशियों की सौगात देने के बाद कही। आगे उन्होंने बताया कि अगर किसी भी इंसान के एक छोटे प्रयास के बदौलत अगर किसी के जीवन में खुशहाली आ जाती है और उसके दुख दर्द कम हो जाए तो इससे ज्यादा उमंग और उत्साह की कोई बड़ी मिसाल नहीं हो सकती है। जहां हम सभी को दूसरों के जीवन में खुशहाली लाना ही सही मायने मायने होली यही होली पर्व है। आगे उन्होंने कहा कि रंग और गुलाल तो ऊपर से दिखता है लेकिन किसी असहाय गरीब को की गई आर्थिक सहयोग व सहायता यह भले ही नहीं दिखता है लेकिन उसकी आत्मा और दिल को बेहद सुकून खुशी का अहसास पहुंचाता है इस अवसर पर डॉक्टर संजू प्रसाद ने कहा कि जलालपुर प्रखंड के हरदे छपरा गांव की सुमित्रा देवी कैंसर की पीड़ित मरीज है और वह अपने जीवन से बिल्कुल ही हार मान चुकी थी और इतना ही नहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं होने के कारण उनका इलाज कराना तो दूर की बात जरुरी आवश्यक दवाएं भी नहीं खरीद पा रही थी। वहीं जब इस बात की जानकारी संजीवनी परिवार को पता चली तो विगत दो वर्ष पहले उन्हें अपनी ओर से दवा उपलब्ध कराई गई। और यह निर्णय लिया गया की उन्हें कैंसर की दवा प्रत्येक माह संजीवनी परिवार की ओर से दी जाएगी। वहीं इस बार होली पर्व के त्यौहार के मौके पर पीड़िता को दवा के साथ घरेलू इस्तेमाल में आने वाले बर्तन कपड़ा और होली के अन्य सभी उपहार सौगात देकर पीड़िता सुमित्रा देवी को आम लोगों की तरह जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास संजीवनी परिवार ने किया है। इस अवसर पर ब्रज किशोर राय समेत कई अन्य लोगों के बीच कपड़ा और बर्तन और होली की सभी जरूरी सामानों का वितरण किया गया।इस अवसर पर शैलेश कुमार, उमेश राय, चिंटू कुमार, लक्ष्मण राय, सूरज कुमार, धनंजय कुमार, संजय कुमार, अजीत कुमार, आकाश कुमार, जूही कुमारी, सीमा कुमारी, रीता देवी, श्वेता सिंह, माया देवी, शिव कुमारी, मुन्नी देवी, रेहाना खातून, रोहित कुमार, संजीत कुमार इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live