छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मार्च,20 ) । छपरा जिले के अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस कल्ब इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो कल्ब छपरा टाउन के द्वारा आज अत्यंत ही जरूरतमंद महिला उर्मिला देवी को रक्त दिया गया,रोगी उर्मिला देवी को ब्लड कैंसर है । जिसे ए• पॉजिटिव ब्लड रक्तवीर मंजेश कुमार गिरी ने लियो कल्ब छपरा टाउन के उपाध्यक्ष विकास समर आनद के माध्यम से दिया। जहां महिला रोगी के परिजन मे चिंता का विषय बना था तभी लियो कल्ब के विषय मे जानकारी होने पर उपाध्यक्ष विकास से माध्यम से रोगी महिला को रक्तदान कियाया गया। इस मौके पर लियो उपाध्यक्ष विकास, मोहम्मद सलमान, इत्यादि सभी सदस्यगण मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित पन्नालाल कुमार के साथ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट प्रेषित।