सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । सीवान जिलान्तर्गत सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मैदान में सिसवन क्रिकेट क्लब और चैनपुर क्रिकेट क्लब के बीच एक दिवसीय शर्ट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जहां इस मैच का शुभारंभ सिसवन थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने किया । वहीं खिलाड़ियों को संबोधन करते हुए थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारा बना रहता है और आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से ग्रामीण युवाओं का प्रतिभा निखर कर सामने आता है । इसलिए स्थानीय खिलाड़ियों को अपने खेल का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है और सबों को मिलना भी चाहिए।वहीं टास जीत कर पहलें बल्लेबाजी करने उतरी सिसवन की टिम अपने निर्धारित 10 ओवरों में 44 रन बनाई तो वहीं जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी चैनपुर टिम के पारी का पहले ओवर के दुसरी गेंद पर मैच में विवाद उत्पन्न हो गाय जिसको लेकर सिसवन के कप्तान ने मैच खेलने से इन्कार कर दिया और अपनी पुरी टिम के साथ पवेलियन लौट चले गये। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्पायर और आयोजन कर्ताओं ने सर्व सम्मति से क्रिकेट के डकवर्थ- लुईस नियम के अनुसार चैनपुर टिम को वीजेता घोषित कर दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।