समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मार्च,20 ) । जिले के शाहपुर पटोरी थानाक्षेत्र के चकसलेम चौर में होली खेलने के बाद नहाने गए युवक की डूब जाने के कारण हुई मौत । मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि होली पर्व मनाने के बाद रंग धोने के लिए स्नान करने गए एक युवक को डूबने से हुई मौत । मंगलवार को शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के चकसलेम चौर में दोपहर तालाब में स्नान करने गए युवक को गहरा पानी का अंदाज नहीं मिलने के कारण युवक डूब गया। जिसकी डूब जाने की सूचना पटोरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को दिया गया । थानाध्यक्ष के द्वारा आसपास के गोताखोर को बोला कर जाल के सहयोग से युवक के शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा निवासी कुशेश्वर सदा के 25 वर्षीय पुत्र शम्भू सादा के रूप में की गई है । बताया जाता है कि मृतक कुछ दिनों से ससुराल में ही रह रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।