कोरोना वायरस(COVID-19) के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' रहेगा। इसका असर देखने को मिलने लगा है। जयनगर के बिभिन्न जगहों जैसे वाटर वेज चौक,भेलवा चौक ,पटना गद्दी रॉड समेत अन्य जगहों में जनता कर्फ्यू का असर देखने के मिलने लगा है। सड़कें सुनसान पड़ी हुई हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा 'जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है। मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। बता दें कि ये 14 घंटे पूरे देश के लिए बेहद अहम हैं। इस दौरान देशवासियों का संयम एक बड़ी महामारी के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है।