अपराध के खबरें

जिला कल्याण एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित


राजेश कुमार वर्मा/दीपक कुमार शर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मार्च,20 ) । जिला कल्याण एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में की गई।
इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकरी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधकारी उपस्थित थे। कल्याण योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक से संबंधित छात्रवृत्ति के आवेदन जिन संस्थानों द्वारा लंबित है उनके प्रिंसिपल पर विभागीय कार्रवाई एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की गई। 
इस संबंध में सभी संस्थानों के प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण की मांग की गई एवं 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया ऐसा नहीं होने पर उन पर प्राथमिकी कर प्रपत्र 'क' गठित किया जाएगा।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के अंतर्गत मुआवजा स्वीकृति भुगतान हेतु लंबित सभी अभिलेखों का निष्पादन शीघ्र करने तथा आवश्यकता अनुसार विभाग से आवंटन की मांग करने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। कल्याण छात्रावास की समीक्षा की गई । वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस जिला अंतर्गत अनुसूचित जाति के छात्रों के रहने हेतु 04 छात्रावास संचालित किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live