नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । नवादा जिला अन्तर्गत हिसुआ थाना क्षेत्र के धनमा गांव में दिल्ली से लौटे हुए युवक को ग्रामीणों ने कोरोना की झूठी अफवाह बनाकर उसे प्रताड़ित कर रहा था।
सरजू चौधरी के पुत्र सकल चौधरी दिल्ली में फैक्ट्री के सामने जूस का दुकान लगाता था । लेकिन कोरोना के चलते फैक्ट्री बंद हो गई और सकल चौधरी घर लौट आया । घर लौटने के क्रम में ट्रेन पर जैसे तैसे आने से उनकी तबीयत बिगड़ी और हल्का बुखार हो गया ।
इधर ग्रामीणों ने ये अफवाह फैला दी कि कोरोना हो गया है । बात थाने तक पहुंची और हिसुआ थाना प्रभारी धनमा गांव पहुंच कर सकल चौधरी को हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया और जांच में कोरोना नहीं पाया गया । फिर उनको छोड़ दिया गया। नवादा से आकाश कुमार की रिपोर्ट को समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।