समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । कोरोना महामारी को लेकर दूसरे राज्य से आए हुए समस्तीपुर जिले में शरणार्थी को न्यायाधीश, न्यायालय के कर्मचारी, सिविल कोर्ट समस्तीपुर के नाजिर आज सुबह 7:00 बजे से 12:30 बजे तक समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में खाना का पैकेट बनवा कर शरणार्थी लोगों को वितरण किया । साथ ही साथ हाथ धोने वाला साबुन, मास्क दिया और सभी ने बताया कि आने वाले लोगों के लिए जब तक लॉक डाउन टूटेगा नहीं तब तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा। उक्त कार्यक्रम में समस्तीपुर न्यायालय के कर्मचारी, जिला वकील संघ के सचिव सह वकील विमल किशोर किशोर राय, अधिवक्ता विश्वनाथ राय, अरुण कुमार चौधरी, रवि शंकर चौधरी, पूर्णिमा देवी इत्यादि ने प्रखंड वार अपना क्षेत्र बांट कर शरणार्थियों को भोजन पानी साबुन और मास्क उपलब्ध कराया ताकि शरणार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के बिहार मीडिया प्रभारी राजेश कुमार वर्मा भी शामिल हुऐ । उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम कल भी चलाया जाएगा । समस्तीपुर कार्यालय से रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma