भागलपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । भागलपुर के इस्लामपुर थाना के रोघनु टोला में आग से तीन घर जल कर राख। जानकारी के अनुसार भागलपुर के थाना इस्लामपुर के रोघनु टोला से अगलगी कांड की खबर आ रहा है। जहाँ आग ने अपने चपेट में ले लिया। प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन घर जल कर राख हो गया । बताया जाता हैं कि इस भीषण अग्निकांड से पीड़ित विकास मंडल, शम्भू मंडल, बंमबंम मंडल है। ये घटना शाम 4:30 बजे के करीब बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद मौके पर कोई आला अधिकारी नहीं पहुंचे है। वहीं इस भीषण अग्निकांड से पीड़ित विकास मंडल, शम्भू मंडल, बंमबंम मंडल ने प्रेस को बताया कि हमारा सब कुछ उजर गया अब कुछ नही बचा । अब अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे करूँगा। हमलोगों को सरकार की ओर से सहायता मिलेगा की नहीं ऐ सोच रहे हैं । वहीं स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की भरसक प्रयास किया लेकिन तीन घर पुरी तरीक़े से जलकर खाक हो गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।