अपराध के खबरें

कोरोना से बचाव के लिए छात्र-युवाओं और गरीब-दलितों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी -एसएफआई


राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज 21 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर जिले के एसएफआई के  जिला कार्यालय शहीद लाल बहादुर राय स्मारक जितवारपुर में एक संक्षिप्त बैठक जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोरोना वायरस के बचाव के लिए एसएफआई बॉक्स कलेक्शन करके गरीब-दलित एवं छात्र-नौजवान समुदाय में मास्क,सैनिटाइजर,साबुन एवं ब्लीचिंग निःशुल्क बांटने का निर्णय  एसएफआई जिला कमेटी ने लिया। करोना एक महामारी है। इससे बचने के लिए एसएफआई का एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव एवं गली-गली घूम कर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। बैठक में एसएफआई के जिला मंत्री संतोष कुमार सेन्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन में सिर्फ दिखावा था।धरातल पर तैयारी शून्य के बराबर है ।प्रधानमंत्री हवा हवाई घोषणा करने में माहिर है।लोगों को यह आशा थी कि प्रधानमंत्री कोरोना से लड़ने के लिए गरीबों को विशेष पैकेज से मदद करेगें।लेकिन बालकोनी से ताली एवं थाली बजाने की बात कही।अभी भी गांव में 90% लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले हैं।इस बीमारी से बचने के लिए  निःशुल्क मास्क, सीनेटाइगर,ब्लीचिंग,गरीबों को विशेष पैकेज एवं जगह-जगह कोरोना स्कैनिंग सेंटर खोलने की आवश्यकता है।साथ ही एसएफआई ने 23 मार्च को शहीद भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस बनाएगी बैठक में वीरेंद्र कुमार ,रवीश कुमार ,प्रेमसागर गुंजन कुमार आदि ने अपने विचार रखे। उपरोक्त जानकारी संतोष कुमार सेन्टू एस एफ आई के जिलामंत्री ने दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

                       

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live