अपराध के खबरें

घर- घर घूम कर होली गाते हुए सांस्कृतिक टीम दस्तक

परम्परागत होली को जिंदा रखने का विवेक- विहार मुहल्ला का पहल सराहनीय- सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मार्च, 20 ) । समस्तीपुर शहर के विवेक- विहार मुहल्ला एवं जसम की सांस्कृतिक टीम "दस्तक" के संयुक्त तत्वाधान में होली के अवसर पर बुधवार को सैकड़ों लोग जुटकर अपने- अपने हाथों में परंपरागत वाद्ययंत्र ढोलक, झाल, करताल, मजीरा, डंफा आदि के साथ मुहल्ला के प्रत्येक घरों पर जाकर होली गीत गाया. इस अवसर पर लोगों ने एक- दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दिया. समिति के सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूर्व सैनिक रामबली सिंह, शिक्षक सुरेंद्र राय, भागवत सदा, सुदर्शन पाठक, विश्वनाथ राम, उमेश दास, अरुण कुमार, पूर्व सैनिक गंगेश कुमार, पवन महतो, विनोद सिंह, सोनू झा, अधिवक्ता प्रमोद झा, प्रोफ़ेसर शशि भूषण कुमार शशि, विष्णुदेव प्रसाद, रवि कुमार दुबे समेत अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया. 
  कार्यक्रम के अंत में मोहल्ला के चौराहे पर तमाम मुहल्लावासी जुटकर शांति एवं सौहार्द पूर्ण होली के लिए समिति के अध्यक्ष व सचिव ने तमाम उपस्थित लोगों को बधाई के साथ अन्य लोगों को भी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम की सराहना चहुंओर की जा रही है. विदित हो कि इस प्रकार के अनोखे कार्यक्रम के लिए विवेक- विहार मुहल्ला हमेशा चर्चित रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live