NH-28 व NH-103 के संगम स्थान मुसरीघरारी बना मुसाफिरों का आश्रय स्थल
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिला से सटे काफी व्यस्तता वाली जगह मुसरीघरारी चौराहे पे करोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन के चलते विभिन्न राज्यों से वापस आ रहे मजदूरों की एन एच 28 एवम् एन एच 103 के संगम स्थल पर समाज सेवियों द्वारा की जा रही है सहायता। भरी संख्या में पैदल तथा मालवाहक वाहनों से आ रहे मजदूरों के खाने पीने तथा चिकित्सा सहायता भी दी जा रही है। आने वाले लोग अधिकांश केरल, कर्नाटक, राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व उत्तरप्रदेश से बता रहे हैं।
मालवाहक वाहनों को रोक इन मजदूर मुसाफिरों को उनकी स्थानों की ओर रवाना किया जा रहा है वहीं वाहनों से जा रहे लोगों को रोक नाश्ता पानी भी बांटा जा रहा है। नवयुवकों के इस कार्य में थाना मुसरीघरारी के कर्मी भी सहयोग कर रहे हैं। कार्य के सक्रिय बन्धुओं में समाज सेवी नसीम अब्दुल्लाह,रंजीत राय,राजू यादव मो साहब जान, मजहर आलम, अनिस यादव, हाजी मो फिरोज, राजा नायक, कुमार रितेश,मो राजा आदि डटे थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma