पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आए पॉजिटिव मरीज एक साथ पांच मिले पटना में मरीजों की संख्या पहुंचा इक्कीस, स्वास्थ्य महकमा में मचा हड़कंप । जानकारी के अनुसार बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बताया जा रहा की आज मंगलवार को कोरोना के 05 मरीज मिले हैं। इसके बाद यह संख्या बढ़कर 21 हो गई है। पटना के आईजीआईएमएस जांच केंद्र में हुई जांच में आज 04 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं। वहीं पटना के आर एम आर आई में आज शाम एक मरीज की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
आईजीआईएमएस में जिन 04 मरीजों की जांच हुई है और जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है वे सभी सीवान जिले के निवासी बताए जाते हैं । जबकि आर एम आर आई में जिस मरीज को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है वह गया का रहने वाला 23 साल का युवक बताया गया है। जिसके कारण बिहार राज्य के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप सा मच गया है । इसके बाबजूद राज्य सरकार सजग नहीं हो रहा है और बेहिचक अन्य राज्यों से बस के साथ साथ ट्रकों से अन्य राज्य से मजदूर बिहार सीमा में बिना जांच के ही प्रवेश कर रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma