पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मार्च 2020) : आगामी 5 मार्च से नेपाल में अन्तर्राष्ट्रीय "रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता" का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भारत, नेपाल के अतिरिक्त श्रीलंका एवं थाईलैंड की टीमें भी भाग लेंगी। भारत से कुल चार टीमें इस अन्तर्राष्ट्रीय रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में भाग लेंगी जिसमें से तीन टीमें आज सुबह पटना से नेपाल के लिए रवाना हो गईं। रवाना होने से पहले पटना के महेंदू स्थित ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में खिलाड़ियों ने अभ्यास-मैच का प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद जदयू नेत्री माधवी सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं एवं उत्साहवर्धन किया। यह प्रतियोगिता नेपाल के सूनसरी शहर में 5 से 7 मार्च तक आयोजित की जाएगी। पिछले साल नेपाल के इसी शहर में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत की टीम उपविजेता बनी थी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।